अल्मोड़ा- बदमाशों का खौफ, बच्चों ने डर के मारे कब्रिस्तान में ली पनाह
अल्मोड़ा। नशे में धुत्त स्कॉर्पियो सवारों ने यहां करबला के पास बाइक सवार किशोरों को टक्कर मार दी। यहां पर भी इनकी दबंगई नहीं रूकी और उल्टा यह किशोरों पर जानलेवा हमला करने की नियत से उनके पीछे दौड़ पड़े। अपनी जान बचाने के लिए दोनों किशोर लगभग आधे घंटे तक कब्रिस्थान में छिपने को मजबूर हो गये। करीब आधे घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर कब्रिस्थानों में छुपे किशोरों को सुरक्षित परिजनों के संरक्षण में सुपुर्द किया जा सका। दरअसल यह मामला बृहस्पतिवार की देर शाम का है। यहां जौहरी बाजार निवासी सभासद दीपक वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 तारीख को उसके बेटे तनिष्क वर्मा को उसके क्लास टीचर ने फोन कर किसी कार्य विशेष से अपने घर बुलाया था। जिस पर तनिष्क अपने एक दोस्त को लेकर बाइक से शिक्षक के आवास को जाने के लिए निकल गया।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान करबला तिराहे पर एक स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में सवार लोग नशे में धुत्त थे। जब बच्चों ने कहा कि अंकल आप एक तो नशे में हो, ऊपर से आपने हमें टक्कर मार दी। तब कार सवार दो बदमाश हाथों में लाठी-डंडे लेकर गाली-गलौज करते हुए बाहर निकले और किशोरों को मारने के लिए दौड़ पड़े तहरीर में दीपक वर्मा ने कहा कि जान के भय से उनके बालक ने बाइक कब्रिस्तान की ओर मोड़ दी। इस बीच बदमाश उन्हें जान से मारने की नियत से उनका पीछा करने लगे। दोनों लड़के भय के मारे कब्रिस्तान में छिप गये। इस बीच यह दो बदमाश हाथ में डंडे लेकर यह कते हुए उन्हें खोजने लगे कि इन लड़कों को आज जान से मार देंगे।
जिससे दोनों लड़के काफी भयभीत हो गये। दीपक वर्मा ने बताया कि इस बीच उनके बेटे ने उन्हें फोन कर मामले की सूचना दी। जिस पर सूचित करने पर पुलिस का मोबाइल वाहन मौके पर पहुंच गया। पुलिस के संरक्षण में कब्रिस्तान में छुपे दोनों लड़कों को सुरक्षित सड़क तक लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। तहरीर में बताया गया कि दोनों बच्चे स्कॉर्पियो का नंबर केवल यूके 07 तक ही नोट कर सके। उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ने की गुहार लगाई है। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है और सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों के वाहनों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।