ब्राह्मण हितों की बात करने वाले दल को ही समर्थन देगी ब्राह्मण महासभा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की बैठक में उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण महासभा एवं ब्राह्मणों की भागीदारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने की। बैठक में ब्राह्मण महासभा ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि उत्तराखंड में 30 लाख से अधिक ब्राह्मण वोटर होने के बावजूद ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बार जो भी राजनीतिक दल एवं विधायक प्रत्याशी ब्राह्मण हित की बात करेगा और ब्राह्मण समाज के हितों को लेकर कार्य करेगा उसी को समर्थन दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि नैनीताल जिले में अधिकांश सीटों पर सर्वाधिक ब्राह्मण हैं। लालकुआं में सबसे अधिक 31% ब्राह्मण वोटर है कई विधानसभा सीटों पर ब्राह्मण ही निर्णायक वोटर होता है। लाल कुआं विधानसभा में पहली बार किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट न देकर ब्राह्मणों की अनदेखी करी है पंडित विशाल शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहां की अगर ब्राह्मणों की अनदेखी हुई तो इस बार ब्राह्मण वोट नहीं वोट के रूप में चोट करेगा और सभी से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस लोकतंत्र उत्सव में बढ़-चढ़कर मतदान करें क्योंकि समाज हित में निस्वार्थ कार्य करने वाले विधायक प्रत्याशी जीतकर विधानसभा में जाएंगे तभी हमारे समाज का उत्थान होगा बैठक में मौजूद नगर अध्यक्ष ललित पांडे प्रदेश सचिव रविंद्र श्रोतीया, बृजेश तिवारी, सुशील शर्मा, अमृत पांडे, मीरा उनियाल, निशा वेला, हेमा पांडे, बरखा शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---हल्द्वानी में ऑटो चालकों के लिए ज़िलाधिकारी ने नए रूल्स लागू कर दिए हैं