ब्रेकिंग:बनभूलपुरा में युवक ने उठाया आत्मघाती कदम ब्लेड से अपना ही गला रेता

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- जानकारी के अनुसार बादली टांडा निकट नगर पालिका जिला रामपुर निवासी रिज़वान पुत्र मोहम्मद उमर पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल मलिक का बगीचा इंदिरानगर ने आया हुआ था। रिज़वान ने आज  लाइन न0 16 के पास की परचून की दुकान से एक ब्लेड खरीदा,। जिसके बाद रिजवान ने थोड़ी सी दूर जाकर अपने गले की नस को काट दिया। यह देख आस-पास खड़े लोगों ने रिज़वान को इलाज के लिए बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने रिज़वान की हालत गंभीर देखते हुए रिज़वान को सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया। इधर रिजवान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रिजवान नशे का आदि था। तथा रिज़वान इन दिनों मानसिक रोग से भी गुजर रहा था।

Ad