बजट 2025 आशाजनक मध्यम वर्ग को बड़ी राहत :मज़हर अली

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम :- यूनियन बजट 2025

ज़फर अली एंड एसोसिएट्स नामक लीगल फर्म के आयकर अधिवक्ता मजहर अली ने आम बजट 2025 को आशाजनक बताते हुए कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीदों के अनुरूप मध्यम वर्ग को अप्रत्याशित राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किये जाने की घोषणा की है । यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गई है।मानक कटौती 75,000 रुपये के साथ नौकरीपेशा लोगों को अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई कर नहीं देना होगा। इसका मतलब यह होता है कि 12 लाख कमाने वाले व्यक्ति को रु 80,000 का फायदा होगा टैक्सपेयर्स पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। इससे पहले तक यह लिमिट दो साल थी किराया आमदनी पर TDS छूट 6 लाख रुपए की गई वित्त मंत्री ने कहा कि कर छूट से मध्यम वर्ग के लोगों के पास खर्च के लिए अधिक पैसे बचेंगे। जिसका परिणाम यह होगा कि निवेश व बचत में लाभ होगा

Ad
यह भी पढ़ें 👉  मध्यम वर्ग की बल्ले बल्ले, आमदनी पर इनकम टैक्स में बड़ी राहत