बुलडोज़र चलवाकर मुक्त कराई सरकारी ज़मीन, कब्जेदारों में हड़कम्प

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड- भगवानपुर। भगवानपुर तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर आज प्रशासनिक टीम ने सरकारी जमीनों व तालाबों से अवैध कब्जे हटाए कई जगह पर प्रशासन की जेसीबी ने अवैध निर्माण को धवस्त कर दिया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। अवगत करा दें कि जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के शासकीय भूमि/सम्पत्तियों से अनधिकृत कब्जा हटाये जाने की कार्रवाई करने के निर्देशों के क्रम में आज ग्राम चुड़ियाला, मोहनपुर, भगवानपुर के राजकीय अभिलेखों में अंकित तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार भगवानपुर ने अवगत कराया है कि ग्राम चुड़ियाला मोहनपुर, भगवानपुर के ख.सं. 327 जो राजकीय अभिलेखों में तालाब (जोहड़) के रूप में अंकित है, पर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे आज हटाया गया। विनय शंकर पाण्डेय ने अधि कारियों को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि/सम्पत्तियों से अनधि कृत कब्जा हटाये जाने के प्रकरणों पर ढिलाई न बरती जाये। उन्होंने कहा कि इसकी मोनिटरिंग राज्य स्तर पर हो रही है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई निरन्तर चलती रहेगी।

Ad