हल्द्वानी:सड़क हादसे में व्यापारी की जान गई घर में मातम

हल्द्वानी। देर रात बरेली रोड पर सड़क हादसे में हल्दूचौड़ निवासी एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। हाईवे पर बने कट के सामने से गुजरने के दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर दौड़े स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत ही उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक दीपक जोशी उम्र 40 वर्ष हल्दूचौड़ क्षेत्र में बिजली की दुकान चलाते थे। रविवार देर रात वह दुकान बंद कर लगभग 10 बजे वह बाइक से सड़क पार कर रहे थे, तभी हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एसबीआई के सामने बने कट के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में तेज टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से दीपक जोशी बुरी तरहां घायल हो गए।


