अलविदा और ईद की तैयारी को लेकर प्रशासन ने आयोजित की अमन कमेटी की बैठक

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:-मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्यौहार ईद उल फितर को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने शहर के संभ्रांत लोगो के साथ अमन कमेटी की एक बैठक की। जिला प्रशासन की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध जगदीश चंद्र, नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी व जल एवं विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर के संभ्रांत लोग, उलेमा हज़रात, पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में यहां 7 बीघा ज़मीन पर हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, प्राधिकरण ने JCB चलवा दी

 

बैठक में मौजूद लोगो के द्वारा ईद उल फितर को लेकर तमाम समस्याएं उठाई गई, जिसमें मुख्यतः जल एवं विद्युत का समय पर नहीं आना, साफ सफाई आदि रहे। जिसमें अधिकारियों के द्वारा बैठक में लोगों को आश्वासन दिया गया कि ईद उल फितर के दिन सभी सुविधाएं चाक चौबंद रहेंगी

Ad