वृक्षारोपण और रक्तदान करके धूमधाम से मनाया सीए दिवस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी ब्रांच ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ने वृक्षारोपण एवं रक्तदान करके सीए डे मनाया, चूंकि अभी मानसून ठीक से नहीं आया है इसका ध्यान रखते हुए गोरापड़ाव स्थित एसआरसीएम ध्यान केंद्र परिसर मे पौधा रोपण किया गया जहां नियमित पौधों का पानी दिया जाता है।
रक्तदान मुखानी स्थित बी डी जोशी रक्तदान केंद्र और रुद्रपुर मेँ पुराना जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल मेँ किया गया जिसमे दर्जनों चार्टर्ड अकाउंटेंटस ने रक्तदान किया गया देशभर में हर साल एक जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस यानी‘सीए डे’ मनाया जाता है। इसी दिन साल 1 जुलाई 1949 में संसद के एक कानून से इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना हुई थी। आईसीएआई की स्थापना के दिन चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मान देने के लिए हर साल सीए डे मनाया जाता है। सीए परीक्षा दुनिया के 10 सबसे अधिक जटिल परीक्षाओ मे एक मानी जाती है। यह सदस्यता के मामले में अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ सर्टिफिाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स (सीपीए) के बाद दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी पेशेवर लेखा संस्थान है। इससे करीब 3.5 लाख सदस्य रजिस्टर्ड हैं। यानी 74 सालों मे केवल 3.5 लाख लोगों ने ही ये परीक्षा पास की है। इस अवसर पर हल्द्वानी से सीए मनोज जोशी, सीए राकेश बहुगुणा, सीए सरोज आनंद जोशी, सीए संजय गुप्ता, सीए पंकज कबडाल, सीए दिग्विजय सिंह, सीए नवीन सती, सीए रोहित नौला, सीए अमन शाह, सीए देवेन्द्र सिंह नेगी, सीए रमा शंकर कफल्टिया, सीए लव मित्तल मौजूद रहे
रुद्रपुर से सीए अशोक सिंघल, सीए हरनाम चौधरी, सीए राकेश बत्रा, सीए मोहित यादव, सीए रितेश मिश्रा, सीए अंकित अरोडा, सीए सुनील झाँवर, सीए अंकित प्रताप सिंह, सीए सीए राजीव भटनागर, सीए आलोक चाँवला, सीए सूरज अग्रवाल, सीए प्रियांक गर्ग, सीए सचिन सिंगला, सीए दीपक सिंह, सीए सारांश सुखेजा, सीए मनीष अग्रवाल, सीए बिजेंद्र माहेश्वरी, सीए अमित गंभीर, सीए सानिया गंभीर, सीए पारस सुराना, सीए शिवम गुम्बर, सीए मोहित गंभीर, सीए शुभम अग्रवाल, सीए तापस शर्मा, सीए रिधिमा कक्कड़, सीए रचित चाँवला, सीए विमल अरोड़ा, सीए अमित अरोड़ा, सीए अभिषेक वाटला, सीए वरुण तिवारी, सीए दीपांकर गोलदार, सीए गुर्जन सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक