देश मे CAA लागू करके ही दम लेंगे गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि टीएमसी सीएए को लेकर भ्रम फैलाती है कि यह लागू नहीं होगा लेकिन जैसे ही कोविड की लहर समाप्त होगी, हम इसे जमीन पर लागू करेंगे। गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
केंद्रीय गृह मंत्री ने राजनीतिक हिंसा को रोकने में कथित विफलता के लिए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। अमित शाह ने बीरभूम हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “देशभर में कुछ भी होता है तो ममता दीदी टीएमसी का डेलीगेशन भेजती हैं। दीदी, बीरभूम में 8 महिलाओं और 1 बच्चे को जिंदा जला दिया गया, वहां आपने डेलीगेशन क्यों नहीं भेजा? बीरभूम वाले आपके लोग नहीं हैं क्या?


