nainital….कस्टमर केयर पर कॉल करना पड़ गया भारी, रिटायर्ड फौजी से ठगी

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सरवन नगरी नैनीताल में मल्लीताल क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त फौजी के साथ 33 हजार की ठगी हुई है। उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को साइबर सेल को भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र निवासी राजीव वर्मा ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर जानकारी मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  पेड़ से लटक रही टैक्सी ड्राइवर की लाश ने फैलाई सनसनी (नैनीताल)

कस्टमर केयर से उनको एक एप डाउनलोड करने के लिए बोला गया। जिस पर उन्होंने एप डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद कस्मर केयर से जो निर्देश दिए गए वह निर्देशों का पालन करता रहा। इस दौरान उनके खाते से पहले 24 हजार 998 व उसके बाद नौ हजार रुपये कट गए। जिस पर उनको ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले को साइबर सेल को भेज दिया गया है।

Ad