विवाहिता की मौत के मामले में ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, यहां का है मामला

हल्द्वानी। मलिक का बगीचा निवासी सरताज अहमद पुत्र स्व. मोहम्मद इब्राहीम ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर अपनी बहन के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर में सरताज अहमद ने बताया है कि उसकी बहन कौसर जहां (30) की शादी 10 साल पहले नई बस्ती गोपाल मंदिर हल्द्वानी निवासी जुनैद पुत्र बाबू के साथ हुई थी। जिसकी तीन पुत्रियां हैं। सरताज ने तहरीर में कहा है कि विगत 4 अप्रैल को सुबाह 11 बजे उसकी बहन के पति जुनैद का पफोन उसके (सरताज) के पास आया जिसमें उसने कहा कि तुम्हारी बहन की तबियत खराब हो गई है उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। सरताज का कहना है कि जब वो अस्पताल पहुंचा तो मालूम हुआ कि उसकी बहन कौसर का निधन हो गया है। कौसर आठ माह के गर्भ से थी। तहरीर में सरताज ने आरोप लगाया है कि उसका बहनोई जुनैद नशेड़ी किस्म का है और कौसर के साथ आए दिन मारपीट करता था। जुनैद के अन्य परिवारजन बहन जीनत, भाई बन्टी, सुहेल भी कौसर को प्रताड़ित किया करते थे। प्रार्थी ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि जहर के सेवन से कौसर की मौत हुई थी। थाना पुलिस ने तहरीर के आधर पर आरोपियों पति जुनैद, बहन जीनत, भाई बन्टी, सुहेल के खिलाफ धारा 323, 498-ए, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।
