कल ईद मनाये लेकिन अगले दिन काठगोदाम में मेला न लगाएं : शहर इमाम

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:-शहर इमाम की अपील- ईद के दूसरे दिन मेले की शक्ल में काठगोदाम जाने वाले ज़रा ध्यान दें
हल्द्वानी। काज़ी-ए-शहर इमाम जामा मस्जिद हल्द्वानी शेख़ मोहम्मद आज़म क़ादरी ने हल्द्वानी शहर औऱ दीगर शहरों से ईद के दूसरे दिन काठगोदाम में मेले की शक्ल में इखट्ठा नहीं होने की अपील जारी की है। जिसमे शहर इमाम ने कहा है कि हर साल ईद के दूसरे दिन काठगोदाम की दरगाह पर औऱ उसके आस पास काफी लोग मेले की सूरत में इखट्ठा होते हैं जो शरअन ठीक नहीं है। उलमाए इकराम इससे बचने के लिए सालों से कहते आये हैं लेकिन देखा जाता है कि लोग मानते नही हैं। शहर इमाम ने कहा है कि आज कल माहौल बेहद खराब है। लिहाजा सभी मुसलमान भाइयों से अपील है कि ईद की खुशियां अपने घर वालों के साथ मनाएं। मेले की शक्ल में इखट्ठा होने पर कोई अनहोनी होती है तो प्रशासन के साथ ही अवाम को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

Ad