चम्पावत उपचुनाव- लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर भागीदारी का आह्वान

आज़ाद क़लम, टनकपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ टनकपुर मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने छात्र छात्राओं के द्वारा चम्पावत जनपद में होने वाले उपचुनाव में बढ चढ़ कर भगीदारी करने का आह्वान किया। उन्होनें सभी अभिभावको से मतदान कर उत्तराखंड को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
हम सबकी जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें। जिले के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में वोट करके मतदान प्रतिशत बढ़ाएं। बिना किसी से डरे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। छात्र-छात्राओं के माध्यम से घर -घर तक संदेश प्रसारित करने का आह्वान किया।
बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के पोस्टर बनाये गये।इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम की सदस्या कल्पना आर्या, शिक्षक बेचन यादव, पल्लव जोशी, रचित वल्दिया, पवन कुमार, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, अकबर अली, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, निशा यादव और नंदन कुमार उपस्थित रहे।


