चम्पावत उपचुनाव-इस वजह से मतदान से वंचित रह गए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

ख़बर शेयर करें -

चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर आज को ईवीएम में लॉक हो जाएगी। मतदान के लिए सुबह से ही केंद्रों पर लाइन लगनी शुरू हो गई थी। कांंग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत जीआईसी बूथ में अपना वोट डाला। वहीं भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे। मुख्यमन्त्री धामी और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। मतदाता के रूप में मुख्यमन्त्री का नाम खटीमा में हिमान्शु गडकोटी का नाम पिथौरागढ़ सीट पर दर्ज है। मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। आदर्श बूथ राबाइका टनकपुर में लोग मतदान के बाद जागरूकता सैल्फी भी खीच रहे है। निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आदर्श बूथों में जागरूकता सैल्फी प्वाईंट बनाये गये है। टनकपुर क्षेत्र के स्वीप अभियान के नोडल त्रिलोचन जोशी ने बताया कि लोग मतदान के बाद अपनी सैल्फी खीच रहे है तथा शोशल मीडिया के द्वारा अन्य लोगों को मतदान के लिये प्रेरित कर रहे हैं। टनकपुर के ज्ञान खेड़ा पंचायत घर,राबाइका टनकपुर,राधेहरि, सैलानीगोठ तथा छीनीगोठ केन्द्रों में सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी