हल्द्वानी के चंद्रेश पांडे का आरबीआई में चयन, बधाई देने वालों का लगा तांता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सीएमटी कालोनी डहरिया निवासी ग्रहणी तुलसी पांडे सेवानिवृत्त क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ एमसी पांडे के पुत्र चंद्रेश पांडे ने हाल में ही आयोजित भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड बी के अंतिम परीक्षा परिणाम में चयनित होकर क्षेत्र तथा परिवार का नाम रोशन किया है। उनके चयन होने से परिवार तथा क्षेत्र के लोग भी गदगद हैं। चंद्रेश पांडे की इंटर तक कि शिक्षा आर्यमन विक्रम बिड़ला स्कूल हल्द्वानी तथा स्नातक की शिक्षा ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी भीमताल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से प्राप्त की। उसके चयन पर उनके मूल स्थान बिनकोट बेतालघाट में भी लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

Ad