हल्द्वानी की इस चिटफंड कंपनी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप, ग्रामीणों ने विधायक से लगाई पैसा वापस दिलाने की गुहार
हल्द्वानी। विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड के दामन पर लगे दाग धुले नहीं हैं। खाताधारकों के साथ पूर्व में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ओखलकांडा के कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा से मुलाकात की और विदित अक्षय विजन संस्था के धोखाधड़ी का आरोप लगाकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। शिष्टमंडल ने विधायक रामसिंह कैड़ा को बताया कि ओखलकांडा ब्लॉक के सैकड़ों लोगों को उक्त संस्था ने आर.डी. तथा एफडी के नाम पर गुमराह किया और उनसे लाखों रुपये की ठगी की है।
आरडी और एफडी की समयावधि पूरी होने के बावजूद खाताधारकों को पैसा वापस नहीं दिया जा रहा है। कंपनी में अरविंद पंत, संतोष पंत, आनंद मेहरा, दिनेश गौनिया, धीरज कांडपाल हैं। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि सुनने में यह भी आया है कि उक्त संस्था कई अन्य नामों से भी संचालित है। विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों को शीघ्र ही इस मामले में कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन सौंपने वालों में कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार, ग्राम प्रधान संजय सिंह बर्गली, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र बर्गली, गोपाल बर्गली, प्रकाश मोहन सिंह