मुख्यमंत्री बाल पलाश योजना- अल्मोड़ा में पोषाहार के नाम पर कीड़े लगे अंडों का वितरण
अल्मोड़ा। लापरवाही की कोई हद नही होती। बच्चों को सुपोषण देने के उद्देश्य से भले ही मुख्यमंत्री ने बाल पलाश योजना चलाई हो। लेकिन योजना की जमीनी हकीकत खाने की निम्न स्तरीय गुणवत्ता देखकर सहज लगाया जा सकता है।
आंगनबाड़ी केंद्र खत्याड़ी में जब कार्यकर्ताओं को कीड़े लगे हुए अंडों का वितरण किया तो बवाल हो गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है। शनिवार को बाल पलाश योजना के तहत खत्याड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार के रूप में अंडों का वितरण किया जा रहा था। आस-पास क्षेत्र के 50 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए अंडे लेने पहुंची थी। जब अंडों की पेटी खोली गई तो अंडे फूटे हुए थे और उसमें कीड़े लगे हुए थे। जिसकी सूचना आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास को दी। उन्होंने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि खराब अंडों की पेटी को अलग रखकर अन्य सामग्री बांट दी जाए। जिसके बाद सही अंडों का वितरण किया गया। जिले में 260 आंगनबाड़ी केंद्र है। इनमें योजना के तहत पोषाहार के लिए निजी फर्म को हायर किया गया है। जो जरूरत के अनुसार सामान की सप्लाई करता है।