ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए : मुख्यमंत्री धामी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यभर में योग को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान करते हुए अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन जीवनशैली और संस्कृति का एक अमूल्य हिस्सा है, जिसे आधुनिक जीवन में आत्मसात कर स्वास्थ्य और संतुलन पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  वक्फ बोर्ड ने उत्तराखण्ड में मदरसों के लिए जारी किया नया आदेश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि योग दिवस के उपलक्ष्य में योग जागरूकता अभियान को ग्राम स्तर तक ले जाया जाए, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस अभियान से लाभान्वित हो सकें। इसके अंतर्गत स्कूलों, महाविद्यालयों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी, 10वीं में कमल और जतिन टॉपर

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को जनसहभागिता के साथ रोजगार से भी जोड़ा जाए। इससे युवाओं को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, बल्कि वे योग प्रशिक्षक बनकर रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने आयुष विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं सूचना विभाग सहित जिला प्रशासन को आपसी समन्वय के साथ योजनाएं लागू करने के निर्देश दिए।

Ad Ad
Ad