मौसम विभाग की सख्त चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री धामी की प्रशासन को सख्त चेतावनी

आज़ाद क़लम:- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की दृष्टि से जिओ टैगिंग के साथ तैनात JCB को हर समय तैयार रखा जाए ताकि, बंद रास्तों को तुरंत खोला जा सके। #SDRF एवं #NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। किसी भी आपदा की स्थिति में कम से कम रिस्पॉन्स टाइम में बचाव व राहत कार्य संचालित हों। मुख्यमंत्री ने पर्यटकों और जनसामान्य से भी अपील की है कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की तरफ न जाए। अत्यधिक वर्षा के दृष्टिगत राज्य में पर्वतीय जनपदों में 69 खाद्यान्न गोदामों में 03 माह का अग्रिम खाद्यान्न भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने आपदा के दृष्टिगत दुर्गम स्थलों में दूर संचार व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु SDRF द्वारा उपलब्ध कराए गए सैटेलाइट फोन्स को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं।
