गृहमंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री धामी, राज्य से जुड़े इन मुद्दों पर मांगी मदद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने हिमालयी एवं पूर्वोत्तर राज्यों के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के CSISAC में अनुमन्य अनुदान को 20% से बढ़ाकर 40% किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियां होने के फलस्वरूप सहकारी समितियों को व्यवसायिक इकाई के रूप में स्थापित किया जाना अत्यन्त चुनौतिपूर्ण है तथा इसके लिए अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर-उत्तराखण्ड में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से हड़कंप, बहाने से बुलाया और गोली मार दी


