मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली..

ख़बर शेयर करें -

दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र स्थित मझाड़ा गाँव पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने काली गाड़, मझाड़ा गाँव और आसपास के क्षेत्रों के प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता व पुनर्वास का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-चैकिंग के दौरान बेकाबू थार ने तीन पुलिस वालों को कुचल दिया

मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सुरक्षा दीवार और रिवर ट्रेनिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए वैकल्पिक आवास व किराए की व्यवस्था प्राथमिकता से की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले कर्मचारियों को तोहफा, 58% महंगाई भत्ता और बोनस का ऐलान

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील और अपनत्व भरे gesture से ग्रामीणों में उत्साह दिखा। लोगों ने कठिन समय में उनके बीच आकर दीपावली मनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad