यूसीसी लागू करने के लिए महाकुम्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संतों ने किया सम्मान

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रयागराज में आचार्य शिविर के समरसता कार्यक्रम में भाग लिया, जहां संतों ने उत्तराखंड में पहले समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने पर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह कदम भारत को विकसित बनाने की दिशा में है और यह संतों के आशीर्वाद से संभव हुआ। उन्होंने याद दिलाया कि 2022 विधानसभा चुनाव में यूसीसी लागू करने का संकल्प लिया था, जिसे अब पूरा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  फुटबॉल का गोल्ड केरल के नाम, उत्तराखंड ने दमदार प्रदर्शन से दिल जीते

स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री को यूसीसी लागू करने के लिए सराहा और कहा कि उत्तराखंड ने इस दिशा में अहम कदम उठाया है, जो अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी जी महाराज, श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज, महंत श्रीहरि गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर नारायण गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति, महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरी महाराज एवं अन्य संतगण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Ad