खटीमा में मेधावी बच्चों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार प्रातः अपने आवास खटीमा में खटीमा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री धामी विद्यार्थियों से संवाद किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  वार-पलटवार की दहलीज़ पर पहुंचा ‘प्राधिकरण में भ्रष्टाचार’ का मामला, डॉ. अनिल डब्बू और रेनू अधिकारी ने कहा-भूमाफियाओं के दबाव में बयान दे रहे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने अपने आवास व लोहिया हेड हेलीपेड में जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रमेश चंद्र जोशी, भवानी भंडारी, कुलपति जी वी पंत विश्वविद्यालय डॉ मनमोहन सिंह चौहान, जिला जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, सीओ आरडी मठपाल, मुख्य शिक्षधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि,जनता उपस्थित थे।

Ad