स्कूल वैन में बच्चे, ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, अपनी मौत से पहले सभी को सेफ कर गया बंदा

ख़बर शेयर करें -

मामला तमिलनाडु के तिरुपुर जिले का है। स्कूल वैन चलाते समय 49 साल के शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जब उन्हें हार्ट अटैक आया उस वक्त वो 20 बच्चों से भरी स्कूल वैन चला रहे थे। वैन की ड्राइवर सीट पर ही वो अचानक गिर पड़े। हालांकि इससे पहले ही ड्राइवर ने सूझबूझ से 20 बच्चों की जान बचा ली थी।

मृतक की पहचान सेमलैयप्पन के तौर पर हुई है। वो वेल्लाकोइल इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में ड्राइवर के तौर पर काम करते थे। उनकी पत्नी ललिता भी उसी स्कूल में सहायक के तौर पर काम करती हैं। घटना के वक्त वो वैन में ही थीं।

24 जुलाई की दोपहर को सेमलैयप्पन एएनवी मैट्रिक स्कूल के बच्चों को घर ड्रॉप कर रहे थे। वेल्लाकोइल-करूर हाईवे पर गाड़ी चलाते समय अचानक उनके सीने में दर्द उठा और बिना कोई देर किए उन्होंने जैसे-तैसे स्कूल वैन को सड़क के किनारे पर खड़ा दिया। चंद सैकेंड बाद सेमलाईयप्पन ड्राइवर सीट पर ही गिर पड़े।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने काफी मशक्कत के बाद वैन को सड़क किनारे एक सुरक्षित स्थान पर रोका था और फिर वो बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्कूली बच्चों के साथ ड्राइवर की सीट पर बेहोश सेमलैयप्पन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स ने ड्राइवर के इस बहादुरी भरे काम को सलाम किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी ड्राइवर के वीरता वाले काम की सराहना की है।

Ad