सपनों की उड़ान भर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, यहां आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। विकासखण्ड द्वाराहाट के संकुल डढोली एवम् संकुल द्वारसो में समग्र शिक्षा अभियान के अर्न्तगत संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डढ़ोली में कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती पुष्पा साह रा०प्रा०वि० तल्ली मिरई, संकुल समंवयक अंजू साह द्वारा तथा द्वारसो में संकुल समंवयक गजेन्द्र सिंह किरोला व रमेश चन्द्र पुजारी ने दीप प्रजवलित कर किया। इस दौरान बच्चों द्वारा बहुआयामी शैक्षिक स्टाल, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत, लोक नृत्य निबन्ध, पेंटिंग, स्वरचित कविता पाठ आदि कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।डढ़ोली में निर्णायक मंडल में रा०प्रा०शि०संघ के ब्लाक अध्यक्ष निरंजन कुमार, प्रभारी ब्लॉक समन्वयक राधेश्याम गुप्ता,भुवन चन्द्र पांडेय, दीपा नेगी, हेमा कोली, कमला विष्ट, मीरा काला, चेतना विष्ट, ललित मोहन जोशी, सतीश दुर्गापाल, निरंजन कुमार, विरेन्द्र सिंह, ललित मोहन पाण्डेय, तुलसी फुलारा, गिरीश चन्द्र मठपाल आदि थे। जबकि द्वारसों में गजेंद्र सिंह किरोला, रमेश चन्द्र पुजारी, देवेन्द्र परिहार, प्रतिभा फर्त्याल, मुमताज खान, बची देवी, राजेन्द्र कुमार, सविता साह, रेनु दरमोली, गोविंद लाल, कमला पुजारी, खुशबू वर्मा, प्रसून अग्रवाल ने प्रतियोगिता में पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। प्रथम स्थान प्राप्त बच्चे ब्लाक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में आगामी 24 मार्च को प्रतिभाग करेंगे।

संकुल डढ़ोली में प्रतियोगिता में शैक्षिक स्टाल में प्राथमिक स्तर में रा०प्रा०वि० सलना मल्ली मिरई व असगोली के बच्चे क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। जूनियर स्तर पर छतगुल्ला और मल्ली मिरई प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। कविता पाठ प्राथमिक स्तर मल्ली मिरई, सलना डढोली के बच्चों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। जूनियर स्तर पर मल्ली मिरई, छतगुल्ला व आर्दश इ० का० द्वाराहाट के बच्चे कमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। जबकि संकुल द्वारसों में सपनों की उड़ान कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में बहु आयामी शैक्षिक स्टॉल प्राथमिक लेवल पर प्रथम स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मछलिया की योगिता बेलवाल तथा जूनियर लेवल पर प्रथम स्थान पर तृप्ति बोरा रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राथमिक लेवल पर प्रथम स्थान प्राइमरी विद्यालय मछलियां की योगिता बेलवाल जबकि जूनियर लेवल पर जूनियर हाई स्कूल उरोली से तृप्ति बोरा रही। स्वरचित कविता प्रतियोगिता में प्राइमरी लेवल पर प्रथम स्थान रा०आ०प्रा०वि० मनबजूना की आरती रही। वही लोकगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्राइमरी लेवल पर प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय मछलिया की छात्रा योगिता बेलवाल ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर लेवल पर प्रथम स्थान जूनियर हाई स्कूल उरोली की शिवानी बिष्ट ने प्राप्त किया।

Ad