चाऊमीन मोमो का ठेला लगाने वाले किराए के कमरे में नकली शराब का कारोबार करते पकड़े गए (हल्द्वानी)

हल्द्वानी शहर में नकली शराब का बड़ा खुलासा हुआ है। दिन में मोमो और चाउमीन का ठेला लगाने वाले दो युवक रात को किराए के कमरे में नकली शराब बनाने का धंधा चला रहे थे। ये दोनों युवक बरेली के रहने वाले हैं और लंबे समय से हल्द्वानी में इस काम को अंजाम दे रहे थे। एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने इनको रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
सोमवार को बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सचिन जायसवाल (34), निवासी लाल फाटक बंदायू रोड थाना कैंट जिला बरेली और सोनू कश्यप (30), निवासी सतीपुर थाना बरादरी जिला बरेली शामिल हैं। दोनों रामपुर रोड स्थित बजवाल ट्रेडर्स के पास एक किराए के मकान में रहते थे।
ठेले की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी दिन में फास्ट फूड का ठेला लगाते थे, जबकि रात को कमरे में नकली शराब तैयार करते थे। छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में नकली देसी और अंग्रेजी शराब, उत्तराखंड आबकारी विभाग के फर्जी स्टिकर, शराब बनाने के उपकरण और पैकेजिंग सामग्री बरामद की गई। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक स्कूटी भी सीज की गई है।
नोएडा से सीखा नकली शराब बनाने का तरीका
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि पहले वे नोएडा में एक शराब की दुकान पर काम करते थे, जहां उन्होंने नकली शराब बनाने की विधि सीखी। इसके बाद हल्द्वानी आकर इस अवैध कारोबार को शुरू किया। ये लोग पानी, रंग और स्प्रिट मिलाकर शराब बनाते थे। पुराने शराब की बोतलें कबाड़ियों से खरीदते थे और बरेली से हूबहू असली जैसे दिखने वाले ढक्कन और स्टिकर मंगवाते थे।
हल्द्वानी कोतवाली में दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)(2), 72 और भारतीय दंड संहिता की धारा 271, 336, 338, 340 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


