SSP से मिलने पहुंचे शहर विधायक सुमित हृदयेश, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर विधायक सुमित हृदयेश ने एसएसपी पीएन मीणा से शिष्टाचार भेंट की। उन्होने शहर की कई समस्याओं और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की, जिनमें शहर की कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा मुद्दा रहा। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता शहर के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित करना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हल्द्वानी को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

यह भी पढ़ें 👉  बहेड़ी के रहने वाले नशे के तीन सौदागरों को हल्द्वानी में पुलिस ने दबोचा

चर्चा के दौरान यातायात समस्याओं को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया। विधायक ने कहा कि शहर में बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या के चलते यातायात व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि विशेष अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में उचित व्यवस्थाएं स्थापित की जाएं। बैठक में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के विषय पर भी गहन चर्चा हुई।

विधायक ने पुलिस प्रशासन से अपील की कि वे शहर में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसके तहत उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग में वृद्धि और अपराध की रोकथाम के लिए विशेष रणनीतियों को लागू करने का सुझाव दिया। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि तालमेल बैठाकर उक्त मुद्दों पर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, और पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल भी मौजूद रहे।

Ad