उत्तराखण्ड में जल्द होंगे निकाय चुनाव, हाईकोर्ट में प्रदेश सरकार की ओर से अंडरटेकिंग, तारीख भी बताई

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड में निकाय चुनाव 25 अक्टूबर (शुक्रवार) तक करा लिये जायेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से यह अंडरटेकिंग मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की युगलपीठ के समक्ष दी गयी। बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर दायर मोहम्मद अनवर और मोहम्मद अनीस की ओर से दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सरकार की ओर से प्रमुख सचिव शहरी विकास नितिन भदौरिया अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए और उन्होंने बताया कि आगामी 25 अक्टूबर (शुक्रवार) तक निकाय चुनाव संपन्न करा लिये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  dehradun---नफरती भाषण देने पर यति रामस्वरूपानंद गिरी के खिलाफ मुकदमा

अदालत ने प्रमुख सचिव के बयान को रिकार्ड में दर्ज कर लिया। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि सितंबर पहले सप्ताह में राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए सितम्बर दूसरे सप्ताह की तिथि तय कर दी। दायर जनहित याचिका में कहा गया कि प्रदेश सरकार निकाय चुनाव नहीं करा रही है। निकायों में प्रशासकों की तैनाती कर दी है गई है।

Ad