हल्द्वानी बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों और प्रशासन में नोकझोंक, सामान जब्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन व निगम प्रशासन सख्त हो गया है। सोमवार को निर्धारित समय के बाद नगर निगम व जिला प्रशासन ने देर शाम पांच बजे के बाद से कालाढूंगी रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत करते हुए पूरे बाजार क्षेत्र में पहुंच गई।
प्रशासन की टीम को देखते ही लोगों ने अपने सामान समेटने शुरू कर दिए। लेकिन इस दौरान टीम व अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन प्रशासन ने एक ना सुनी और टीम अतिक्रमण हटाते हुए आगे बढ़ती गई। टीम ने सड़क किनारे अतिक्रमण जमाए बैठे दर्जनों लोगों के सामान को जब्त कर लिया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। बता दंे कि नगर निगम और प्रशासन द्वारा एक बार फिर से सोमवार को कालाढूंगी सहित बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कवायत शुरू की। सोमवार देर शाम पांच बजे सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, नगर सहायक आयुक्त गणेश भट्ट की अगुवाई में नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम कालाढूंगी चौराहे पर पहुंच गई और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। कालाढूंगी कारखाना बाजार से जैसे ही टीम अतिक्रमण हटाने के लिए आगे बढ़ी तो वहां पर पहले से ही सड़क घेरे लोगों ने अपना सामान समेट लिया था। वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क पर ही अपना सामान फैला रखा था। जिससे नगर निगम टीम ने अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का महौल बना रहा।
वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को देखते ही कुछ दुकानदारों ने तो अपना सामान समेट कर दुकान बंद कर निकल गए। प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों व प्रशासन के बीच काफी नोंकझोंक भी हुई। लेकिन प्रशासन ने एक ना सुनी और आगे बढ़ती गई। इसके बाद टीम बाजार क्षेत्र में पहुंच गई कारखाना बाजार, सदर बाजार बर्तन बाजार व पटेल चौक आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई। वहीं व्यापारियों ने प्रशासन पर त्यौहार के समय अतिक्रमण के नाम पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इधर प्रशासनिक टीम ने भी भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रखते हुए लोगों के सामान जब्त किया। इधर सिटी मजिस्टेªट एपी वाजपेई ने कहा कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी सड़क घेरे बैठे हुए हैं। इसके साथ ही बाजार क्षेत्रा में उच्चकों भरमार रहती थी। जिस कारण से बाजार में अराजकता तत्वों का अड्डा बना गया था। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इसी तरह से अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  सतत् विकास में शिक्षा का एकीकरण वर्तमान समय की प्राथमिकता होनी चाहिए...(मरियम इंस्टीट्यूट में कार्यशाला)