दो साल से बंद है-आखिर कब खुलेगा बेस अस्पताल हल्द्वानी का गेट, इस संगठन में आक्रोश
हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े नवीन वर्मा ने बताया कि बेस चिकित्सालय के तीनों गेटों का नवीनीकरण करने के बाद से मुख्य गेट ;पंजीकरण वाला गेटद्ध बंद कर दिया गया है जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बाजार क्षेत्र, बनभूलपुरा, कालाढूंगी रोड व रामपुर रोड से आने वाले मरीज गेट बंद होने से परेशान रहते हैं। इस संदर्भ में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेम बेलवाल के साथ व्यापारियों का शिष्टमंडल सीएमएस से भी मिला था और अस्पताल का गेट खोलने की मांग की थी, लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। नवीन वर्मा ने कहा कि अस्पताल गेट आज तक बंद नहीं किए गए। सामाजिक संगठन भी गेट खोलने की मनुहार लगा चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन का अड़ियल रवैया गेट खुलवाने की राह में रोड़ा बन गया है। कहा कि गेट खुलवाने को लेकर अगर नगर व जिला व्यापार मंडल आंदोलन करेगा तो उसे पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।