उत्तराखंड में निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू, जानिए कब होगा मतदान कब होगी मतगणना
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा। उसके दो दिन बाद 25 जनवरी को मतगणना होगी।
आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार, सरकारी नियुक्तियों, सरकारी योजनाओं के प्रचार और सरकारी खर्च से संबंधित गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंधों का पालन करना होगा। निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
आचार संहिता के लागू होने के साथ ही नगर निकाय चुनाव की तैयारी और तेज़ हो गई है। उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल चुके हैं, जिससे चुनावी गतिविधियां अब गति पकड़ेंगी।