सूडान के ‘कोन’ ने हल्द्वानी की कोतवाली में मचाया तांडव, ‘कमज़ोर’ पड़ी पुलिस वीडियो

हल्द्वानी। पूरी कोतवाली एक विदेशी नागरिक को काबू करने में नाकाम रही। जी हां हल्द्वानी कोतवाली में उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक सूडानी नागरिक को पुलिस रोडवेज से नशे की हालत में कोतवाली लाई, लेकिन जब विदेशी नागरिक की हिंसक हरकतों पर पुलिसकर्मी काबू पाने में नाकाम रहे। इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हल्द्वानी पुलिस की जबरदस्त खिंचाई हो रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात एक सूडानी नागरिक, जिसका नाम कोन था, नशे की हालत में रोडवेज बस अड्डे के पास पाया गया। नशे में चूर होने के कारण वह रातभर चुप रहा, लेकिन सुबह होते ही उसने पुलिस कर्मियों के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब उसे काबू करने की कोशिश की, तो वह अचानक बेकाबू हो गया और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी और होमगार्ड उसे पकड़ने में नाकाम हो रहे हैं, जबकि नागरिक उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटता है। एक सिपाही की शर्ट भी फट गई, और चार सिपाही मिलकर भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाए। यह पूरी घटना इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी बीच-बचाव करती हुई नजर आईं। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और उसे बिना किसी सजा के छोड़ दिया।
कोतवाली के प्रभारी, राजेश कुमार यादव ने बताया कि नागरिक का वीजा सही था और वह हल्द्वानी घूमने के लिए आया था। युवक दिल्ली के एक कॉलेज से एमबीए कर रहा था। उन्होंने बताया कि नशे की हालत में संदेह होने पर उसे पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया था। हालांकि, इस पूरी घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। नशे में धुत नागरिक ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए मारपीट की, और पुलिसकर्मी उसे काबू करने में असफल रहे।


