किच्छा में कांग्रेस नेता पर कातिलाना हमला, कार सवार बदमाशों का दुस्साहस, कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेसी

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर। किच्छा निवासी कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी पर रोडवेज के पास कार सवार बदमाशों ने कातिलाना हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला चुनावी रंजिश का परिणाम है। गुलशन सिंधी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व विधायक पुत्र गौरव बेहड़ ने किच्छा कोतवाली में धरना दे दिया है और पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। आपको बता दें इससे पूर्व कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी के भाई पर भी हमला हो चुका है, जिसको पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद अब गुलशन सिंधी पर भी हमला हो गया है, जिससे व्यापारियों में रोष है। बताते चलें कि एक दिन पहले ही गदरपुर निवासी कांग्रेस नेता अनिल कुमार सिंह के अधिवक्ता पुत्र से भी दस लाख की फिरौती की मांग की गयी थी। कांग्रेस नेताओं के साथ लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर उधमसिंह नगर के कांग्रेस संगठन में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुलशन सिंधी पर जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ सकता है। इस बीच कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र किच्छा कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं जिसके बाद यह मामला और भी जोर पकड़ सकता है।

Ad