राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इस बात पर बनी विपक्ष में सहमति
आज़ाद क़लम:- विपक्ष की बैठक में ये तय हुआ है कि वह चुनाव संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा. विपक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार के समक्ष अपना एक मजबूत उम्मीदवार उतारने पर सहमत हुआ है. विपक्ष की ओर से बैठक के बाद एक बयान में कहा गया, आगामी राष्ट्रपति चुनाव में जो भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर हो रहा है, हमने एक ऐसे आम उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है, जो वास्तव में संविधान के संरक्षक के रूप में काम कर सके और मोदी सरकार को भारतीय लोकतंत्र और भारत के सामाजिक ताने-बाने को और नुकसान पहुंचाने से रोक सके.
बता दें कि चुनाव आयोग 18 जुलाई को होने वाले 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर चुका है. अधिसूचना के अनुसार, नामांकन 29 जून तक दाखिल किए जा सकते हैं और 30 जून को दस्तावेजों की जांच की जाएगी. चुनावी मैदान से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई है. चुनाव 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी.