ठेकेदार की याचिका खारिज, नगर पालिका के अंडर में आई नैनीताल की ये पार्किंग

आज़ाद क़लम, नैनीताल। सरोवर नगरी में डीएसए ग्राउंड कार पार्किंग को गुरुवार को ठेकेदार से नगर पालिका ने अपने कब्जे में ले लिया है। बता दे ठेकेदार द्वारा वाणिज्यिक न्यायालय देहरादून में किया गया वाद कोर्ट ने खारिज करते हुते कार पार्किंग के ठेकेदार से पार्किंग का कब्जा नगर पालिका को सौंपने के आदेश दिये। जिसके बाद गुरुवार को ठेकेदार ने पार्किंग स्थल नगर पालिका को सौंप दिया। वाणिज्यिक न्यायालय ने पालिका के देयकों का भी शीघ्र भुगतान करने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं। मार्च माह में कार पार्किंग के ठेकेदार सचिन कुमार ने पार्किंग ठेके से हुए क्षतिपूर्ति व अन्य मामलों को लेकर देहरादून की वाणिज्यिक अदालत में वाद दायर किया था। वाणिज्यिक अदालत ने फिलहाल ठेकेदार के पक्ष में स्टे आर्डर दिया था।
जिसके बाद नगर पालिका ने हाईकोर्ट में अपील करते हुए पार्किंग वापस दिलाने की पैरवी की थी। जिस पर उच्च न्यायालय ने वाणिज्यिक अदालत देहरादून से इस मामले को 25 अप्रैल को निपटाने के आदेश दिए थे। वाणिज्यिक न्यायालय ने 25 अप्रैल को दोनों पक्षों को सुनने के बाद ठेकेदार की याचिका खारिज कर दी थी। और आदेश की प्रति मिलने के बाद आज गुरुवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने डीएसए पार्किंग को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान कर अधीक्षक सुनील खोलिया, कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, मोहन सिंह चिलवाल, दीपराज सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ई ओ अशोक वर्मा ने बताया पुनः जल्दी ही डीएसए पार्किंग की निविदा निकाली जाएगी जिसकी पूरी तैयारी है लेकिन जब तक पालिका कर्मचारियों द्वारा पार्किंग का संचालन किया जाएगा।
