एक मई से बदलने जा रहा है नैनीताल में नौकायन का सिस्टम

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। लेकसिटी में नगर पालिका द्वारा एक अप्रैल से नैनीझील में नंबर सिस्टम के आधार पर नौकायन कराए जाने के फैसले को लेकर सभी नाव मालिक पालिका के इस फैसले के विरोध में उतर गए हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को नाव चालक संघ व नाव मालिकों द्वारा पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी का घेराव कर पालिका के इस नंबर सिस्टम वाले फैसले को वापस लेने की मांग की है। नाव मालिकों का कहना है की पालिका द्वारा मनमानी करते हुए उनके व्यवसाय में दखल दिया जा रहा हैं, जिसका वह विरोध कर रहे हैं। कहा कि पालिका के इस फैसले से नाव चालकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा। वहीं नाव एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने पालिका को चेतावनी भी दी हैं की अगर पालिका द्वारा उनकी इस मांग पर विचार नहीं किया तो नाव चालक और मालिक एसोसिएशन इसका पुरजोर विरोध करेगी।

वहीं पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया की उन्हें लगातार नाव चालकों द्वारा पर्यटकों से अधिक पैसा वसूलने ए पूरे चक्कर के नाम पर पर्यटकों को झील में आधा चक्कर घुमाने समेत पर्यटकों से अभद्रता करने समेत अन्य शिकायते मिल रही थी। जिसके बाद उनके द्वारा यह कदम उठाते हुए नौकायन के नियमों में बदलाव किया गया था। जिसका अब नाव मालिक विरोध कर रहे हैं। इधर नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि नाव चालकों ने नंबर सिस्टम का विरोध किया है। नाव मालिकों के साथ बैठक का आयोजन कर इस मामले पर पुनर्विचार किया जाएगा। जिसके बाद नंबर सिस्टम पर फैसला होगा।

Ad