राजधानी दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में इतने बढ़े मरीज़

देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिले है। पिछले 24 घंटों में यहा कोविड-19 के 1,204 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं एक शख्स की कोरोना से मौत भी हुई है। इसके अलावा 863 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें तो ऐसे मरीजों की संख्या 4,508 पहुंच गई है। फिलहाल राजधानी में 3190 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 114 कोविड-19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 39 आईसीयू में हैं और इतने ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वहीं चार कोरोना मरीज ऐसे हैं जो अभी वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने तय किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने समेत अन्य कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन के लिए अभियान तेज किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के 11 जिलों में इस तरह के नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए अभी तक 70 से अधिक टीम बनाई गई हैं।


