कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने बढ़ाई प्रधानमंत्री की टेंशन, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे मोदी

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को देश की मौजूदा कोविड (COVID-19) स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्र के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर एक प्रस्तुति तैयार करेंगे। देश में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। देश में शनिवार की सुबह पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,527 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 2,451 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि देश में कोविड से 33 मौतें भी दर्ज की गई हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  1 दिसंबर से लागू होंगे कई महत्वपूर्ण बदलाव, सीधा असर पड़ेगा आपके बटुए पर