हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 11 से पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी को मिला जनता का अभूतपूर्व समर्थन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर 11 से पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी को आगामी चुनाव में जनता का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हो रहा है। उनके जनसंपर्क अभियानों में भारी भीड़ उमड़ रही है, जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि जनता उनके पिछले कार्यकाल से संतुष्ट है और वे फिर से उन्हें अपना नेता बनाने की इच्छा रखती है।

रवि जोशी की लोकप्रियता का मुख्य कारण उनका कार्यकाल के दौरान किया गया समग्र विकास है। जनसंपर्क के दौरान उन्हें विशेष रूप से युवाओं और महिला वर्ग से भारी समर्थन मिल रहा है। नुक्कड़ सभाओं में जहां लोग उनके पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की सराहना कर रहे हैं, वहीं उनकी निष्ठा, समर्पण और कठिन परिश्रम की भी सराहना हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खुद रेप की सज़ा काटकर आया, पत्नी को अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतार दिया, हल्द्वानी के इंदिरानगर में वारदात

स्थानीय निवासियों का कहना है कि रवि जोशी ने हमेशा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया है और उनका कार्यक्षेत्र में मौजूदगी का अनुभव भी लोगों को प्रभावित करता है। वार्ड के विकास के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा अब भी लोगों की जुबां पर है। यही वजह है कि आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में वे रवि जोशी को अपना समर्थन देने का वादा कर रहे हैं।

पूर्व में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रह चुके रवि जोशी ने भी जनता से विश्वास जताया है कि वे अपने कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे और वार्ड के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने अपील की है कि वार्ड नंबर 11 की जनता उन्हें अपना वोट गुब्बारे चुनाव निशान पर दें, ताकि वह फिर से उनके विश्वास पर खरा उतर सकें और इस बार भी वार्ड के विकास के लिए कुछ नए और बड़े कदम उठा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों का फटाफट होगा निस्तार, नैनीताल जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने निर्देश दिए

रवि जोशी ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि वह वार्ड के हर व्यक्ति की आवाज़ बनकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं।

Ad Ad Ad
Ad