हल्द्वानी-रेप और हिंसा के खिलाफ सड़क पर अकेले उतरे पार्षद रोहित, हाथ में तख्ती लेकर किया पैदल मार्च

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देशभर में बढ़ रही रेप और हिंसा की घटनाओं के खिलाफ हल्द्वानी के गांधी नगर वार्ड से पार्षद रोहित कुमार ने अनोखा और साहसिक कदम उठाया। वे अकेले ही ‘स्टॉप रेप एंड वायलेंस’ का बड़ा पोस्टर हाथ में लेकर सड़कों पर उतर आए और गांधीनगर से तिकोनिया तक पैदल मार्च किया। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने न सिर्फ राहगीरों का ध्यान खींचा बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह दृश्य तेजी से वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने दी खुशखबरी-हल्द्वानी से हरिद्वार तक बनेगा एलिवेटेड रोड, लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू

 

लोगों ने पार्षद रोहित के इस संवेदनशील कदम को मूक समर्थन दिया और उनकी सराहना की। रोहित कुमार ने कहा कि समाज में रेप और हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे उनका मन बेहद आहत है। कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अब आम बात हो गई है। हम यदि अब भी चुप रहे, तो अपराधियों का हौसला और बढ़ेगा। इस एकल विरोध प्रदर्शन के जरिए पार्षद रोहित ने समाज को एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की है कि बदलाव की शुरुआत अकेले भी की जा सकती है। उनका यह कदम न केवल चर्चा का विषय बन गया, बल्कि यह अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है।

Ad