हड़तालः श्रम कानूनों में 4 लेबर कोर्ड को समाप्त करे सरकार
हल्द्वानी। बुध्वार को फैडरेशन ऑपफ मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन के आह्वान पर उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड मेडिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन की हल्द्वानी इकाई के सदस्य एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। एसोसिएशन के सचिव जिया उल हक ने बताया कि 500 की संख्या में अलग-अलग फार्मा कम्पनी हल्द्वानी में कार्यरत इन सभी सदस्यों ने सामूहिक हड़ताल में शिरकत की। हड़ताल की मुख्य मांग यह है कि केन्द्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में लाए गए 4 लेबर कोर्ड को समाप्त किया जाए। इसके अलावा केन्द्र सरकार से 6 मांगों, राज्य सरकार से 3 मांगें और नियोक्ताओं से 7 मांगों के निराकरण की मांग की गयी है। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो सामूहिक हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। जिया उल हक ने बताया कि एक दिवसीय हड़ताल को एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों ने सफल बनाने में योगदान दिया।