कांग्रेस नेता के युवा पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक की लहर

ख़बर शेयर करें -

घर पर शोक जताने वालों का तांता
काशीपुर। सड़क दुर्घटना में बीती रात कांग्रेसी नेता युवा पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राशिद फारूकी का 20 वर्षीय पुत्र अमान अपनी बाइक से शनिवार रात करीब सवा आठ बजे मुरादाबाद रोड पर मंडी चौकी से कुछ दूर स्थित अपने भारतीय रेस्टोरेंट से मौहल्ला महेशपुरा स्थित अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह रेस्टोरेंट से चला तभी धर्मकांटे के पास अचानक उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand--हरिद्वार के आर्य नगर में जोरदार ब्लास्ट, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे सरवरखेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। परिजन उसे मुरादाबाद ले गए वहां उसे अपेक्स हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। कांग्रेस जनों के साथ ही विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने राशिद फारूकी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

Ad