सपा प्रत्याशी शुएब अहमद ने कराया नामांकन, भाजपा कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा से प्रत्याशी शोएब अहमद ने अपना नामांकन दर्ज किया है। जो की कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने साथियों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए नामांकन कराया। उन्होंने नामांकन पत्र हल्द्वानी की R.O रिचा सिंह को सौंपा। नामांकन के बाद शोएब ने कांग्रेस और बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड को खूब बर्बाद किया।जनता ने कांग्रेस को भी मौका दिया और बीजेपी को भी मौका दिया लेकिन दोनो ही पार्टियों ने उत्तराखंड की भोली भाली जनता के साथ धोखा किया है।उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता का भारी समर्थन मिला। जनता ने अपना खूब प्यार दिया। शोएब ने ये भी कहा कि हल्द्वानी की जनता उनको अगर अपना विधायक चुनती है तो वो शिक्षा, पलायन, रोजगार और शहर के विकास के लिए दिन रात काम करेंगे। उन्होंने कहा की जिस तरह कांग्रेस और बीजेपी ने उत्तराखंड की जनता के साथ विश्वास घात किया है समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक लड़ती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और हर समाजवादी का यही सपना है कि बेरोजगारी खतम हो। रोजगार के अवसर पैदा हो। स्वस्थ व्यवस्थाएं अच्छी हो सड़के अच्छी हो बिजली अच्छी और सस्ती मिले किसानों को उनका हक मिले इसी को ले कर हम जनता के बीच जाएंगे और जनता हमे अपना खूब प्यार और आशीर्वाद देगी हमे पूरा विश्वास है। नामांकन के समय जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे, सूरज गोनिया, अनम मालिक प्रदेश सचिव (युवा जन) जियाउद्दीन कुरेशी प्रदेश सचिव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

आतिशबाजी के बीच भव्य स्वागत
नामांकन कराकर कार्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शुएब अहमद का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सपा कार्यकताओ का जोश देखने काबिल था। शुएब अहमद का काफिला ताज चौराहे से जुलूस की शक्ल में कार्यालय तक पहुंचा। कार्यकर्ताओ ने इस दौरान जमकर आतिश बाज़ी भी की और शुएब अहमद ज़िंदाबाद, हमारा विधायक कैसा हो शुएब अहमद जैसा हो के गगनचुंबी नारे भी लगाए।

Ad