*पुरानी पेंशन बहाली हेतु द्वाराहाट में राजकीय कर्मचारी हुए एकजुट, विधायक को सौंपा ज्ञापन*

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाट, पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट के बैनर तले राजकीय कर्मचारियों ने संगठित होकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट से मुलाकात करते हुए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। सभी ने एक स्वर में नई पेंशन योजना का विरोध कर पुरानी पेंशन स्कीम को चालू करने की एक सूत्रीय मांग की पुरजोर वकालत की। वक्ताओं ने नई पेंशन प्रणाली के विरोध और पुरानी पेंशन के समर्थन में भविष्य में धरना प्रदर्शन, कैंडल मार्च, ज्ञापनों के माध्यम से अपनी बात सरकार तक लगातार पहुंचाने की रणनीति भी बनाई। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों की अस्मिता और उसके बुढ़ापे की लाठी है, जिसे कर्मचारियों को वापस मिलना नितांत आवश्यक है। इस मौके पर विधायक मदन सिंह बिष्ट ने सभी कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेसी विधायकों द्वारा पेंशन बहली की मांग को जोरदार तरीके से उठाया जायेगा। तथा कांग्रेस पार्टी पूरी तरह राजकीय कर्मचारियों के साथ है तथा पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए पूरा प्रयास करेगी। इस दौरान संगठन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डा. बलवंत अधिकारी को संगठन सलाहकार, दीपक पाण्डेय को मीडिया प्रभारी, गोपाल कृष्ण को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रकाश जोशी को संचालन समिति का प्रभारी चुना गया।
इस दौरान राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत समेत तमाम विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। वहां पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट की कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोहन जोशी, सचिव नंदा बल्लभ मैनाली, उपाध्यक्ष कैलाश पवार कोषाध्यक्ष बच्चन बिष्ट, संरक्षक गिरीश मठपाल, आशुतोष लोहनी डा.बलवंत अधिकारी, पुष्कर कुंवर, डा. गिरधर राणा, प्रकाश जोशी, भवाना पंत, मनीष जोशी, गोपाल कृष्ण, पूरन बिष्ट, दयाल सिंह, जगदीश कांडपाल, मनोज जोशी, राजेंद्र जोशी, पूरन मैनाली, एलएम पांडे समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं