कोविड टीका लगाना जरूरी नहीं लोगों की मर्जी :केंद्र
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहां है स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश में व्यक्ति की इच्छा के विरुद्ध कोरोना का टीका लगाने की बात नहीं है सरकार ने कहा कोरोना टीका जरूरी नहीं है लोगों पर निर्भर है व्यक्ति टीका लेना चाहते हैं या नहीं हलफनामे में कहा है महामारी को देखते हुए टीकाकरण लोगों के हित में है इस बात का प्रचार किया है कि लोगों को टीका लगवाना चाहिए केंद्र ने हलफनामे में ज़ोर दिया कि टीका जनहित में है सरकार ने ऐसी कोई एस पी जारी नहीं की है किसी भी मकसद के लिए टीका प्रमाण पत्र अनिवार्य है सरकार ने बताया कि टीकाकरण के परिचालन दिशा निर्देश के अनुसार सभी लाभार्थियों को प्रतिकूल घटनाओं के बारे में बताया जाना जरूरी है जो टीका लगाने के बाद हो सकते हैं केंद्र ने कहा पहली व दूसरी खुराक के साथ पात्र लाभार्थियों का 100% कवरेज सुनिश्चित करने के लिए बीते साल 3 नवंबर से हर घर दस्तक अभियान शुरू किया था दिव्यांगों को उनके निवास पर टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन किसी भी सूरत में यह नहीं कहा गया है कि टीका ना लगाने वाले को सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा लोगों की मर्जी है यदि वह टीका लगाते हैं तो उनके हित में है अन्यथा कोई बाध्यता नहीं है