क्रिकेट: भारत बनाम न्यूजीलैंड 7 विकेट से हुई करारी हार के बाद क्या बोले कप्तान :शिखर धवन
आज़ाद क़लम:- भारतीय पारी की बात करें तो शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के 124 रन जोड़े। गिल ने 50 और धवन ने 72 रनों की पारी खेली। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए लॉकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में चौथे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 145 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 94 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने अपने धरती पर लगातार 13 मैच जीत लिए। भारत के लिए उमरान मलिक ने 2 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट चटकाए। वॉशिगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा, “हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था। हमने आज शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंदें अधिक की जिस वजह से लैथम ने बड़े शॉट खेले। हम 40 ओवर तक गेम में बने हुए थे लेकिन एक ओवर में चार चौके आने के बाद खेल में न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी हो गया।