क्रिकेट: आज चौके छक्कों का टूट गया विश्व रिकॉर्ड जानिए कौन बना चौको छक्कों का बादशाह

ख़बर शेयर करें -

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जॉनसन चार्ल्स की विस्फोटक 118 रन की पारी के दम पर T20I का सबसे बड़ा स्कोर बना लिया है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स के 46 गेंद पर 118 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया। चार्ल्स ने अपनी इस पारी के दौरान 11 छक्के और 10 चौके लगाए। उन्होंने अपनी इस पारी से क्रिस गेल के सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Ad