Crime news: पति का सिर कलम कर मंदिर में चढ़ा दिया
महिला और उसका परिवार त्रिपुरा के खोवई जिले के इंदिरा कालोनी गांव में रहता है। परिवार मजदूरी करके पेट पालता है। दो नाबालिग बच्चे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। महिला की उम्र 42 साल है। वारदात की जानकार बेटे ने ही पुलिस को दी। शुरुआती पूछताछ में बेटे ने बताया कि मेरी मां हमेशा शाकाहारी रही हैं। लेकिन कल रात उसने चिकन खाया था और उसके बाद हम सब सो गए। सुबह अचानक मैं उठा और देखा कि पिता का सिर काट दिया गया था। मेरी मां को खून से लथपथ दाव (एक धारदार हथियार) के साथ खड़ा देखकर मैं चौंक गया। जब हमने शोर मचाया, तो वह कमरे से बाहर निकली और मेरे पिता का सिर घर में ही बने मंदिर में रख दिया।
तांत्रिक से करवाया था इलाज
बेटे ने आगे बताया कि उसके मां मानसिक रूप से बीमार रहती थी और पिछले दिनों से उसका इलाज चल रहा था। वारदात के बाद महिला ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, यहां से पुलिस ने गिरफ्तार किया। खोवाई के पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती के मुताबिक, हत्या के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। दंपति के बड़े बेटे ने बताया है कि उनकी मां की दिमागी हालत खराब थी और हाल ही में एक तांत्रिक से इलाज करवाया गया था।