CSK यानी “चेन्नई सुपर किंग्स” धौनी ने ली अलविदा अब ये बने कप्तान
आज़ाद क़लम :-महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई है। इसकी जानकारी सीएसके के ट्वीटर हैंडल से दिया गया है। चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। जडेजा 2012 में सीएसके से जुड़े थे। धोनी आईपीएल के पहले सीजन 2008 से ही सीएसके के कप्तान थे
