नैनीताल के धारी में गाजियाबाद के बिल्डर की दबंगई, गांव के रास्ते में खड़ी कर दी दीवार
धारी। धारी ब्लॉक के ग्राम अघरिया गवालाकोट में बिल्डरों द्वारा गाँव को जाने वाली सड़क में अवैध रूप से दीवार निर्माण किये जाने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। रविवार को ग्रामीणों ने उक्त ठेकेदार से बात कर कहा कि जहां पर एंगिल लगी हुई वहाँ पर दीवार लगानी चाहिए। और कहा जो मलवा सड़क में डाला गया है उसको हटाया जाए। ग्रामीण विनोद कुमार ने कहा जल्द से जल्द उक्त मलवे को सड़क से हटाए जिससे ग्रामीण लोग अपनी फसलों को सड़क तक ला सके। ग्रामीणों ने कहा कि गाँव की सड़क में दीवार बना दी है जिस कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। दीवार को हटाने के लिए उक्त ठेकेदार से कहा। ठेकेदार ने कहा कि उक्त मलवे को शाम तक हटा दूंगा।
बताया जा रहा है कि उक्त बिल्डर गाजियाबाद निवासी गुरुदेव सिंह द्वारा अनुसूचित जाति की जमीन राजेन्द्र प्रसाद, हर्ष देव् विधान चन्द्र से ली गई थी। मौके पर गाँव को जाने वाली सड़क पर 1 मीटर का कब्जा किया गया है जिससे किसानों को अपनी उत्पादित फसल को मुख्य मार्ग तक लाने में कई परेशानियां हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को अवगत करा दिया गया है जबकि धारी तहसील से 2 किमी की दूरी में निर्माण कार्य हो रहा है लेकिन किसी भी सक्षम अधिकारी की नजर गाँव को जाने वाली सड़क पर अवैध दीवार निर्माण पर किसी की नजर नही पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि बिल्डर को राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त है। इसीलिए उसके हौंसले बुलंद हैं और वो बेखौफ दीवार का निर्माण कर रहा है। इस दौरान विनोद कुमार, सुरेश चंद्र, महेंद्र कुमार, पूरन चन्द्र, मोहन चन्द्र, हीरा पन्त, हरीश पन्त, देवेन्द्र कुमार, दीप चन्द्र, सुरेश पन्त, नकुल पन्त प्रदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे।